RRB ALP CBAT Cutoff 2025 Link: रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, ऐसे देखें कट-ऑफ

RRB ALP CBAT Cutoff 2025 Link: रेलवे भर्ती बोर्ड ने सहायक लोको पायलट भर्ती 2024 के सीबैट (CBAT) के नतीजों का ऐलान कर दिया है। आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। चुने हुए परीक्षार्थियों के रोल नंबर के साथ कटऑफ भी रिलीज किया गया है। कुछ कटऑफ चौंकाने वाले हैं। कई जोन में EWS का कट ऑफ सामान्य वर्ग, एससी, एसटी और ओबीसी से भी नीचे है। सीबैट परीक्षा 15 जुलाई और 31 अगस्त को आयोजित हुई। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए देशभर में सहायक लोको पायलट के 9970 पदों को भरा जाना है।

उम्मीदवार 1 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक सीबैट स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इस बार के रिजल्ट में सबसे ज्यादा चर्चा EWS वर्ग के कट ऑफ की है। कई RRB जोन में EWS का कट-ऑफ अन्य वर्ग से नीचे गया है। यह सामान्य रुझान नहीं है। आरआरबी अजमेर के कटऑफ में भी ऐसा ही देखा गया:

Join Telegram Channel

आरआरबी अजमेर का कटऑफ

वर्ग कट ऑफ
सामान्य 80.11157
OBC 77.5851
SC 74.65056
ST 70.35071
EWS 68.55071

आरआरबी अजमेर का कटऑफ

वर्ग कट ऑफ
सामान्य 81.58238
OBC 79.55381
SC 70.78809
ST 65.51428
EWS 78.45143

आरआरबी चंडीगढ़ का कट ऑफ

वर्ग कट ऑफ
सामान्य 78.00461
OBC 74.16170
SC 73.11170
ST 65.51428
EWS 78.45143

आरआरबी प्रयागराज का कट ऑफ, एनसीआर जोन (उत्तर रेलवे)

वर्ग कट ऑफ
सामान्य 82.94048
OBC 80.82381
SC 80.46191
ST 73.25857
EWS 82.07619

आरआरबी प्रयागराज का कट ऑफ, एनसीआर जोन (उत्तर मध्य रेलवे)

वर्ग कट ऑफ
सामान्य 80.34762
OBC 79.68714
SC 77.37619
ST 57.02285
EWS 77.39286
एक्स सर्विसमैन 63.66334

RRB ALP CBAT Cutoff 2025 Link: How to Apply
1.उम्मीदवार सबसे पहले अपनी क्षेत्रीय RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2.‘RRB ALP CBAT Result 2025’ या इसी तरह के लिंक पर क्लिक करें।
3.लॉगिन पेज पर अपना रिजस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

RRB ALP CBAT Cutoff 2025 Link
4. आपका रिजल्ट स्क्रिन पर आ जाएगा।

RRB ALP CBAT Cutoff 2025 Link: स्कोरकार्ड में क्या-क्या जानकारी होगी
1.उम्मीदवार का नाम
2.उम्मीदवार का रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर
3.परीक्षा का नाम (RRB ALP CBAT 2025)
4.रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड रीजन/जोन
5.उम्मीवार का वर्ग (UR/OBC/SC/ST/EWS)
6.जन्म तिथि
7.फोटोग्राफ और कैंडिडेट का सिग्नेचर
8.परीक्षा की तारीख
9.टेस्ट बैटरी/सेक्शन
10.प्रत्येक टेस्ट बैटरी का मार्क्स
11.कुल मार्क्स
12.स्टेटस (पास/फेल)

ये भी देखें: RRB NTPC Recruitment Apply Online for 8875 Post: रेलवे में निकली तगड़ी भर्ती, 12वीं पास और ग्रेजुएट करें अप्लाई

शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट को ईमेल या एसएमएस के जरिए कॉल लेटर भेजा जाएगा। जिसमें उन्हें वेन्यू, तारीख और रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी दी जाएगी। उम्मीदवारों को निम्नलिखित चीजें लेकर पहुंचना होगा:
1.ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स
2.दो सेट सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी (ए4 साइज)
3.डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी, फोटो, सिग्नेचर को https://oirmsir.gov.in/rrbdv पर अपलोड करें। (लिंग जल्दी ही एक्टिव होगा।)

शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों का अगला चरण
1.डॉक्यूमेट्स की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। ओरिजनल सर्टिफिकेट के साथ दो सेट सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी लानी होगी।
2.शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स जांच के बाद अगले दिन उन्हें रेलवे हॉस्पिटल में मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। उन्हें उसी शहर के हॉस्पिटल में जाना होगा।
3.इस पूरे प्रॉसेस के लिए उम्मीदवारों को 3 से 4 दिनों तक रुकने के लिए तैयार रहना चाहिए।
4.डॉक्यूमेंट्स की जांच या मेडिकल टेस्ट के दौरान अनुपस्थित रहने वाले परिक्षार्थियों की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
5.दलालों से सावधान रहने की आवश्यकता
6.आयोग ने यह बताया है कि किसी भी लेवल पर अगर चयनित उम्मीदवारों का अनुचित व्यवहार पाया जाता है तो उनका सेलेक्शन रद्द किया जा सकता है। उन्हें ऐसे दलालों से भी सावधान रहने की नसीहत दी गई है जो उन्हें किसी लाभ के बदले नौकरी दिलाने का झूठा वादा करते हैं। ऐसे दलाल उम्मीदवारों को गुमराह करते हैं। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से मेरिट बेसिस पर होगी।

Leave a Comment