SBI Manager Recruitment Last Date Extended: 63 पोस्ट के लिए भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी

SBI Manager Recruitment Last Date Extended: भारतीय स्टेट बैंक देश का मुख्य सरकारी बैंक है। बैंक ने पिछले दिनों मैनेजर के पद के लिए भर्ती निकाली थी जिसकी अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। पहले यह तारीख 2 अक्टूबर 2025 थी जिसे अब बढ़कार 15 अक्टूबर कर दिया गया है। भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 63 पदों को भरा जाना है। अगर आप योग्यता मानकों को पूरा करते हों तो यहां अप्लाई कर सकते हैं। एसबीआई में जॉब पाने के लिए तगड़ा कॉम्पिटिशन होता है। चुने हुए उम्मीदवारों को जॉब लोकेशन पूरे देश में कहीं भी मिल सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि यहां कैसे आवेदन कर सकते हैं।

SBI Manager Recruitment Last Date Extended

Join Telegram Channel

SBI Manager Recruitment Last Date Extended: Total Post
एसबीआई मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट) भर्ती के तहत कुल 63 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इनमें सामान्य वर्ग के लिए 26 पद, EWS वर्ग के लिए 5 पद, ओबीसी के लिए 14 पद, एससी के लिए 11 पद और एसटी के लिए 7 पद आरक्षित हैं। सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को यहां आकर्षक सैलरी प्रोवाइड की जाएगी। साथ ही अन्य तमाम तरह के भत्ते भी शामिल हैं।

वर्ग पदों की संख्या
सामान्य 26
EWS 5
ओबीसी 14
एससी 11
एसटी 7

SBI Vacancy 2

Important Dates
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 11 सितंबर
आवेदन की शुरू होने की तिथि: 11 सितंबर
आवेदन की अंतिम तिथि: 15 अक्टूबर (अंतिम तिथि आगे बढ़ाने के बाद)

सैलरी और सुविधाएं
मैनेजर का पद मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-III के तहत आता है। चयनित उम्मीदवारों की मासिक सैलरी 85920 से लेकर 105280 के बीच होगी। इसके अतिरिक्त महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, सिटी कम्पेंसेटरी अलाउंस, प्रोविडेंट फंड, कंट्रीब्यूटरी पेंशन फंड, लीव फेयर कन्सेशन और चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी।

Eligibility Criteria
1.उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
2.साथ ही एमबीए (फाइनेंस), पीजीडीबीए, पीजीडीबीएम, एमएमएस (फाइनेंस), सीए, सीएफए, या आईसीडब्ल्यूए जैसी योग्यता जरूरी है।
3.बैंकों या वित्तीय संस्थानों में कॉरपोरेट/हाई-वैल्यू क्रेडिट में न्यूनतम 3 साल का अनुभव हो।
4.उम्मीदवार को बैलेंस शीट का एनालिसिस, क्रेडिट मूल्यांकन और क्रेडिट मॉनिटरिंग में पारंगत होना चाहिए।

पोस्ट का नाम कुल पोस्ट क्वालिफइकेशन
मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट) 63 ग्रेजुएट और एमबीए (फाइनेंस)/ PGDBA / PGDM (Finance) / CFA / ICWA / सीए और 3 साल का अनुभव

Age Limit
1.इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 31 अगस्त 2025 तक 25 से 35 साल के बीच हो।
2.नियमों के मुताबिक आयु में छूट मेलेगी।

Application Fees
सामान्य/EWS/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
एससी/एसटी /पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जा सकता है।

वर्ग एप्लिकेशन फीस
सामान्य/EWS/ ओबीसी 750 रुपये
एससी/एसटी कोई फीस नहीं
दिव्यांगजन कोई फीस नहीं
पेमेंट ऑनलाइन मोड

How to Apply
1.आवेदन के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा। होमपेज पर ‘Careers’ ऑप्शन दिखेगा उसे क्लिक करें।

SBI Home Page

3.इसके बाद, ‘Current Openings’ लिंक पर जाएं।

Sbi career
4.अलग-अलग रिक्रूटमेंट का नोटिफिकेशन दिखेगा जहां RECRUITMENT OF SPECIALIST CADRE OFFICER ON REGULAR BASIS (ONLINE REGISTRATION HAS BEEN EXTENDED TILL 15.10.2025) लिंक पर क्लिक करें।

Sbi vacancy 3
5.पूरी जानकारी पढ़ने के लिए नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। अगर अप्लाई करना चाहते हैं तो Apply Online पर जाकर आगे की प्रक्रिया को पूरी करें।

ये भी देखें: UP Government Job Central Bank of India Vacancy 2025: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निकली भर्ती, 7वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

Selection Process
1.एप्लिकेशन फॉर्म की जांच की जाएगी और उस आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
2.शॉर्टलिस्ट किए गए लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
3.इंटरव्यू के बाद उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स की जांच होगी।
4.फाइनल सेलेक्शन से पहले मेडिकल टेस्ट से भी गुजरना होगा।

एसबीआई के बारे में
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का सबेस बड़ा बैंक है। बैंक के साथ करीब 2.5 लाख एम्पलॉई काम करते हैं। 2024 के आंकड़ों के मताबिक, एसबीआई के साथ 50 करोड़ कस्टर जुड़े थे।

इन लिंक पर क्लिक कर पूरी जानकारी पा सकते हैं।

क्रमांक विवरण लिंक
1 एसबीआई का आधिकारिक पेज/ करियर पेज sbi.co.in/web/careers
2 एसबीआई भर्ती नोटिफिकेशन इस लिंक पर क्लिक करें
3 एप्लाई ऑनलाइन लिंक Apply Online

 

Leave a Comment