Bharat Electronics Vacancy 52 Posts: प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Bharat Electronics Vacancy 52 Posts: देश की प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने वैकेंसी निकाली है। अगर आप कंप्यूटर साइंस या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्रीधारक है तो इसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं। भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड में अप्लाई करने के लिए अधिकतम आयु 32 साल है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2025 है। अगर आप इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो नीचे डिटेल पढ़ सकते हैं।

Join Telegram Channel

भारत इलेक्ट्रानिक्स रक्षा बलों को मजबूत करने के लिए तमाम तरह के उपकरण बनाती है। साथ ही यह चुनिंदा गैर रक्षा क्षेत्रों के लिए काम करती है। कंपनी का हेडक्वार्टर बेंगलुरू में है और वहां पर यह रक्षा परियोजनाओं में जुटी हुई है। चुने हुए उम्मीदवारों को देश के किसी भी हिस्से में जॉब के लिए भेजा जा सकता है इनमें जम्मू कश्मीर, कोलार, शिलॉन्ग, पोर्ट ब्लेयर और दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य जगहें हैं।

Bharat Electronics Vacancy 52 Post

किन पदों पर होगी भर्ती

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में प्रोजेक्ट इंजीनियर के कुल 52 पदों को भरा जाना है। सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक्स के 40 पद हैं। उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही पदों के अनुसार अनुभव भी देखा जाएगा। कंपनी ने साफ कर दिया है कि ये पद अस्थाई हैं। हालांकि यह सुनहरा मौका है क्योंकि BEL में काम करने का अनुभव आगे करियर के लिए अहम पड़ाव साबित हो सकता है।

पोस्ट पद आरक्षण
प्रोजेक्ट इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स: 40 पद सामान्य 13, ओबीसी 12, EWS 5, अनुसूचित जाति 4, अनुसूचित जनजाति 6
प्रोजेक्ट इंजीनियर कंप्यूटर साइंस: 08 पद सामान्य 5, ओबीसी 2, अनुसूचित जाति 1
प्रोजेक्ट इंजीनियर मैकेनिकल: 04 पद सामान्य 3, ओबीसी 1

Bharat Electronics Vacancy 52 Posts: Eligibility Criteria

केवल वही उम्मीदवार अप्लाई करें जो मांगी गई शैक्षिक योग्यता और अनुभव को पूरा करते हों। उम्मीदवार के पास बीई, बीटेक, बीएससी इंजीनियरिंग की डिग्री हो। साथ ही 2 साल का न्यूनतम अनुभव होना चाहिए।

Bharat Electronics Vacancy 52 Posts: Salary

चयनित उम्मीदवारों के लिए आकर्षक सैलरी है। पहले साल 40000, दूसरे साल 45000, तीसरे साल 50000 और चौथे साल 55000 है। इसके अलावा अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे। जो उम्मीदवार 4 साल पूरा कर लेंगे उन्हें हर साल 25 हजार के हिसाब से टोटल 1 लाख रुपये बोनस मिलेगा।

वर्ष सैलरी बोनस
पहला साल 40,000
दूसरा साल 45,000
तीसरा साल 50,000
चौथा साल 55,000
4 वर्ष पूरे करने पर बोनस 1,00,000 प्रति वर्ष 25,000 × 4 वर्ष

Bharat Electronics Vacancy 52 Posts: How to Apply

उम्मीदवारों को 20 नवंबर तक प्री रजिस्ट्रेशन करना होगा। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाएं। 

Bharat Electronics Vacancy 1

भाषा सेलेक्ट कर होमपेज पर जाएं।

Bharat Electronics Vacancy 2

होमपेज पर करियर सेक्शन क्लिक करें और जॉब रिक्रूटमेंट पर जाएं।

Bharat Electronics Vacancy 3

 

QR कोड के माध्यम से प्री रजिस्ट्रेशन करें। फिर 24 नवंबर को आवेदन फॉर्म और अन्य डॉक्यूमेंट्स के साथ वॉक इन सेलेक्शन के लिए पहुंचे।

Bharat Electronics Vacancy

Bharat Electronics Vacancy 52 Posts: Important Documents

1.वॉक इन सेलेक्शन के वक्त उम्मीदवारों को निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स सबमिट करना होगा।

2.एप्लिकेशन फॉर्म पूरी तरह भरा हो।

3.हाल ही में खींची गई 2 पासपोर्ट साइज फोटो

4.सेल्फ एटेस्टेड 10th का सर्टिफिकेट

5.सेल्फ एटेस्टेड 12Th का सर्टिफिकेट

6.सेल्फ एटेस्टेड बीई/बीटेक’/बीएससी इंजीनियरिंग डिग्री

7.एससी एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस जमा करते वर्क कास्ट सर्टिफिकेट सबमिट करना होगा।

Bharat Electronics Vacancy 52 Posts: Application Fees

उम्मीदवारों को एप्लिकेशन भरने के लए 472 रुपये देना होगा। एससीएसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है।

Bharat Electronics Vacancy 52 Posts: Important dates

महत्वपूर्ण तारीख
प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू 10.11.2025
प्री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 20.11.2025
वॉक-इन सेलेक्शन तारीख 24.11.2025

 

वॉक इन सेलेक्शन के जरूरी लिंक

वेबसाइट के लिए क्लिक करें

एप्लिकेशन फॉर्म के लिए क्लिक करें

नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें

 

 

Leave a Comment