DSSSB TGT Recruitment 2025 Apply Online: टीजीटी शिक्षक भर्ती के लिए 5346 पदों पर होगी भर्ती, 1.42 लाख तक सैलरी

DSSSB TGT Recruitment 2025 Apply Online: टीचिंग की तैयार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बंपर भर्ती निकली है। दिल्ली में टीचिंग के इच्छुक अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। यह वैकेंसी दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) पदों के लिए निकाली है। कुल 5346 पदों पर भर्ती होगी। उम्मीदवारों के जरूरी है कि उन्होंने ग्रेजुएशन, मास्टर डिग्री और बीएएड किया हो। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तारीख 7 नवंबर 2025 है। अगर आप इस भर्ती में इंटरेस्टेड हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in को चेक करें।

dsssb tgt recruitment 2025 notification

Join Telegram Channel

DSSSB TGT Recruitment Details

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 3 अक्टूबर 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2025 (रात 11:59 बजे तक)
आवेदन शुल्क (General / OBC / EWS) 100 रुपये
आवेदन शुल्क (SC / ST / दिव्यांग / पूर्व सैनिक / महिला) शुल्क नहीं है
सैलरी 44,900 से 1,42,400 के बीच
अन्य भत्ते महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता तथा अन्य भत्ते शामिल होंगे

DSSSB TGT Recruitment Total Post
टीजीटी वैकेंसी के जरिए कुल 5346 पदों को भरा जाएगा। सबसे गणित और अंग्रेजी विषय में भर्ती होनी है। किन पदों पर कितने लोगों की वैकेंसी है इसकी जानकारी नीचे कॉलम में विस्तार से देख सकते हैं:

पद का नाम पदों की संख्या
TGT (गणित) पुरुष 744
TGT (गणित) महिला 376
TGT (अंग्रेजी) पुरुष 869
TGT (अंग्रेजी) महिला 104
TGT (सामाजिक शिक्षा) पुरुष 310
TGT (सामाजिक शिक्षा) महिला 92
TGT (प्राकृतिक विज्ञान) पुरुष 630
TGT (प्राकृतिक विज्ञान) महिला 502
TGT (हिंदी) पुरुष 420
TGT (हिंदी) महिला 136
TGT (संस्कृत) पुरुष 342
TGT (संस्कृत) महिला 416
TGT (उर्दू) पुरुष 45
TGT (उर्दू) महिला 116
TGT (पंजाबी) पुरुष 67
TGT (पंजाबी) महिला 160
चित्रकला शिक्षक 15
विशेष शिक्षा शिक्षक 2

DSSSB TGT Recruitment Total Post

DSSSB TGT Recruitment Total Post 2

DSSSB TGT Recruitment Eligibility Criteria
1.जिस भी विषय के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उस विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री हो। ( संबंधित विषय में कम से कम 2 साल का अध्ययन किया हो। स्नातक डिग्री में न्यूनतम 50 फीसदी अंक अनिवार्य है। अंक 50 फीसदी होना अनिवार्य है।
2.संबंधित विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री हो।
या
3.एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 4-वर्षीय एकीकृत बीएलएड, बीएससी, बीएड या बीए बीएड डिग्री हो।

DSSSB TGT Recruitment 2025 Apply Online Age Limit
जो उम्मीदवार अप्लाई करना चाहते हैं उनकी अधिकतम आयु 30 साल से अधिक ना हो। सरकारी नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्ग को आयु में छूट दी जाएगी।

ये भी देखें: MP Police Recruitment for 500 Post: 12वीं पास के लिए एमपी पुलिस में भर्ती होने का मौका, ASI और सूबेदार पदों पर निकली वैकेंसी

DSSSB TGT Recruitment Important Result
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 3 अक्टूबर 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 7 नवंबर 2025 (रात 11:59 बजे तक)

How to Apply for DSSSB TGT Recruitment
1.उम्मीदवार सबसे पहले DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाएं।

dsssb tgt recruitment 2025 apply online
2.ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर रिजस्ट्रेशन करें।

dsssb tgt recruitment 2025 apply online
3.लॉगिन करने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरें।

dsssb-tgt-recruitment-2025-apply-online-2
4.जो भी जानकारी मांगी गई है उसे सही-सही भरें। आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
5.सभी जानकारी भरने के बाद एक बार जांच कर लें। फॉर्म सबमिट होने के बाद इसमें कोई बदलाव संभव नहीं होगा।

ये भी देखें: SSC Delhi Police Head Constable Vacancy 2025: दिल्ली पुलिस में फिर आई नई वैकेंसी, 500 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन

DSSSB TGT Examination Scheme
1.DSSSB TGT शिक्षक भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कम्प्यूटर आधारित परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, रिजनेंग, संख्यात्मक योग्यता, हिंदी भाषा में परीक्षा और अंग्रेजी टेस्ट देना होगा। यह 100 नंबर का होगा।
2.संबंधित विषय/बीएड से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे यह भी 100 नंबर का होगा।

समय कुल प्रश्न कुल अंक वर्णनात्मक कुल अंक समग्र कुल अंक पाठ्यक्रम
2 घंटा 200 200 N.A. 200

सेक्शन-A: इन विषयों से सवाल पूछे जाएंगे- 1.सामान्य जागरूकता 2. सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति 3. अंकगणितीय और संख्यात्मक क्षमता 4. हिंदी भाषा 5. अंग्रेजी भाषा (प्रत्येक 20 अंक)

सेक्शन-B: संबंधित विषय + शिक्षण पद्धति / B.Ed से: (100 प्रश्न : 100 अंक)

Pay Scale
चुने हुए उम्मीदवारों की सैलरी काफी आकर्षक है। टीजीटी शिक्षकों का वेतन 7वें वेतन आयोग के अनुसार होगा। उम्मीदवारों को 44900 से लेकर 142400 के बीच सैलरी प्रदान दी जाएगी। मूल वेतन के साथ महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता और अन्य भत्ते शामिल होंगे।

किसी भी जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें:
ऑनलाइन आवेदन: यहां क्लिक करें
आधिकारिक नोटफिकेशन पीडीएफ: यहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट: यहां क्लिक करें

Leave a Comment