MP Police Recruitment for 500 Post: 12वीं पास के लिए एमपी पुलिस में भर्ती होने का मौका, ASI और सूबेदार पदों पर निकली वैकेंसी

MP Police Recruitment for 500 Post ASI and Subedar: पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए मध्य प्रदेश पुलिस में नौकरी पाने का मौका है। कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने 500 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। इनमें असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) और सूबेदार (स्टेनो) के पद हैं। मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है। अगर आप भी एमपी पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक हैं तो 17 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

MP Police Recruitment Overview
MPESB मध्य प्रदेश में तमाम सरकारी विभागों, शैक्षिक संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं में भर्ती के लिए परीक्षाओं का आयोजन कराता है। लेटेस्ट भर्ती के तहत कुल 500 रिक्तियां असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और सूबेदार पदों के लिए भरी जाएंगी। सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों की नियुक्ति मध्य प्रदेश के भोपाल, चिनार पार्क में होगी। यह भर्ती फुल टाइम आधार पर है। इसमें वेतन भी आकर्षक रखी गई है। MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mponline.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 3 अक्टूबर से शुरू होगा।

Join Telegram Channel

MP Police Recruitment for 500 Post

भर्ती के संबंध में

पद का नाम असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई), सूबेदार (स्टेनो)
रिक्तियों की संख्या 500
नौकरी का स्थान चिनार पार्क, भोपाल, मध्य प्रदेश
रोजगार का प्रकार फुल टाइम

तारीख नोट कर लें
1.नोटफिकेशन की तारीख: 19 सितंबर
2.आवेदन शुरू होने की तारीख: 3 अक्टूबर 2025
3.आवेदन की अंतिम तारीख: 17 अक्टूबर 2025
3.परीक्षा की तारीख: 10 दिसंबर 2025

 

वैकेंसी डिटेल्स
मध्य प्रदेश पुलिस डिपार्टमेंट ने कुल 500 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। जिसमें 400 पद असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद के लिए है औ 100 पद सूबेदार (स्टेनो) के लिए है।

पोस्ट का नाम कुल पद सैलरी
सूबेदार (जनरल ब्रांच) 90 36200-114800
सूबेदार (स्पेशल ब्रांच) 10 36200-114800
एएसआई (जनरल ब्रांच) 110 19500-62000
एएसआई (फील्ड यूनिट) 220 19500-62000
एएसआई (स्पेशल ब्रांच) 55 19500-62000
एएसआई (सीआईडी) 15 19500-62000

एमपी एएसआई और सूबेदार फिजिकल टेस्ट

पोस्ट लिंग हाइट
सूबेदार पुरुष 162 सेमी
सूबेदार महिला 152 सेमी
एएसआई पुरुष 162 सेमी
एएसआई महिला 152 सेमी

MP Police Recruitment for 500 Post ASI and Subedar: Eligibility
1.उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
2.साथ ही कम्प्यूटर की जानकारी होनी चाहिए।
3.पद के हिसाब से CPCT, शॉर्टहैंड या कम्प्यूटर डिप्लोमा आवश्यक है।

आयु सीमा
1.उम्मीदवार की उम्र 17 अक्टूबर 2025 तक न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 33 साल हो।
2.मध्य प्रदेश सरकार के नियमों के मुताबिक एससी, एसटी और दिव्यांगजनों के लिए आयु में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क
1.सामान्य, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवार के लिए फीस 500 रुपये है।
2.एससी, एसटी और दिव्यांगजनों उम्मीदवार के लिए फीस 250 रुपये है।
3.आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड के माध्यम से जमा करना होगा।

How to Apply for MP Police Recruitment
1.उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट esb.mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा।

MP Police Recruitment for 500 Post
2.होमपेज पर ऊपर दिख रहे ऑप्शन Online Form पर जाएं और जारी किए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें।

MP Police Recruitment for 500 Post

3. वेबसाइट पर आईडी बनाकर लॉगिन करें। एप्लिकेशन फॉर्म में निजी जानकारी, शैक्षिक योग्यता और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा। जो भी डॉक्यूमेंटस मांगे गए हों उन्हें सावधानीपूर्वक अपलोड करें।
4.एप्लिकेशन फीस जमा करें।
5.फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें। परीक्षा में चयनित होने के बाद यह आगे काम आ सकता है।

ये भी देखें: UPSC NDA 2 Result 2025 Download: यूपीएससी एनडीए का रिजल्ट का इंतजार, 4 स्टेप्स में करें डाउनलोड

सेलेक्शन प्रॉसेस
1.लिखित परीक्षा: उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता और कौशल का मूल्यांकन करने के लिए होगा।
2.इंटरव्यू: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
3.स्किल टेस्ट: स्टेनोग्राफी और टाइपिंक स्पीड का टेस्ट होगा।
4.डॉक्यूमेंट्स सत्यापन: ओरिजनल सर्टिफिकेट को चेक किया जाएगा।
5.मेडिकल जांच: पोस्ट के लिए आप फिट हैं कि नहीं इसके लिए हेल्थ चेकअप होगा।
6.उम्मीदवारों की योग्यता, अनुभव और प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन किया जाएगा।
7.चुने हुए उम्मीदवारों को उन्हें अगले चरण की जानकारी दी जाएगी।

 

Leave a Comment