UPSSSC PET 2025 Notification: यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए नोटिफिकेशन, जानें कब से शुरू होगा आवेदन

UPSSSC PET 2025 Notification: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभित पात्रता परीक्षा (PET) के लिए कई पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए है। आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन निकाला है। आप 14 मई से आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तारीख 17 जून है। जिन उम्मीदवारों को लेखपाल, एक्सरे, टेक्निशियन, जूनियर असिस्टेंट और अन्य पदों में रुचि हो वो अप्लाई कर सकते हैं। पूरी जानकारी आगे इस आर्टिकल में दी गई है।

UPSSSC PET 2025 Important Dates: आयोग ने UPSSSC PET 2025 के लिए सभी महत्वपूर्ण तारीखों की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार तारीखों को नोट कर लें और समय रहते ऑनलाइन आवेदन भर दें। नीचे कॉलम में महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते हैं।
सभी उम्मीदवार 14 मई 2025 से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। ऑफलाइन एप्लिकेशन की सुविधा नहीं है। उम्मीदवारों को UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जाना होगा और फिर UPSSSC PET Apply Online 2025 पर क्लिक आगे की प्रक्रिया को पूरा करें।

UPSSSC PET 2025 Key Details
परीक्षा का नाम उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025
आयोजक संस्था उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)
पदों का प्रकार समूह ‘बी’ और ‘सी’
आवेदन की अवधि 14 मई 2025 से 17 जून 2025 तक
शुल्क भुगतान और सुधार की अंतिम तिथि 24 जून 2025
पात्रता हाई स्कूल (10वीं) या समकक्ष उत्तीर्ण
आयु सीमा 18 से 40 वर्ष (1 जुलाई 2025 को आधार मानकर)
प्रमाणपत्र की वैधता 3 वर्ष
आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in

 

UPSSSC PET 2025 Exam Date: अभी तक प्रारंभित पात्रता परीक्षा की परीक्षा की तारीख नहीं आई है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग बाद में नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा की तारीख बताएगा। साथ ही एडमिट कार्ड के बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं है।

UPSSSC PET 2025 Important Dates
UPSSSC PET 2025 के लिए ऑनलाइन अप्लाई शुरू 14 मई 2025
ऑनलाइन एप्लिकेशन की अंतिम तारीख 17 जून 2025
फीस जमा करने और करेक्शन करने की अंतिम तारीख 24 जून 2024
एडमिट कार्ड
परीक्षा की तिथि
आंसर की
रिजल्ट

 

UPSSSC PET 2025 Exam Date
अभी तक UPSSSC PET की परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UP PET की परीक्षा तिथि को अलग से जारी करेगा।

UPSSSC PET 2025 Eligibility: आयोग ने नोटिफिकेशन में शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जानकारी भी दी है। अगर आप परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं पात्रता संबंधित जानकारी पूरी तरह पढ़ लें।

परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार को कम से कम हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उसकी उम्र न्यूनतम 18 साल हो। (1 जुलाई 2025 के अनुसार) और अधिकतम आयु 40 वर्ष हो। उम्मीदवार भारतीय नागरिक हो। नोटिफिकेशन में यह जानकारी नहीं है कि उम्मीदवार को उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए या नहीं।

UPSSSC PET 2025 Eligibility
शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं पास या समकक्ष
उम्र न्यूनतम 18 वर्ष
उम्र अधिकतम 40 वर्ष
नागरिकता भारतीय

 

आयु सीमा में छूट: परीक्षा में भाग लेने वाले एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी। वहीं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को 5 साल की छूट, भूतपूर्व सैनिकों को 3 साल और दिव्यांगजन (PwD) उम्मीदवारों को 15 साल की छूट दी जाएगी।

आयु में छूट
SC/ST/OBC सरकारी नियमानुसार
प्रतिभाशाली खिलाड़ी 5 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक 3 वर्ष
दिव्यांगजन (PwD) 15 वर्ष

 

परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को ऊपर दी गई सभी शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है। अगर कोई इन नियमों को पूरा नहीं करता तो वो परीक्षा के लिए योग्य नहीं होगा।

UPSSSC PET 2025 Application Fee: एप्लिकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे। आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट, इंटरनेट बैंकिंग और एसबीआई ई चालान से फीस दे सकते हैं। सामान्य और ओबीसी के लिए 185 रुपये फीस है। एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 95 रुपये और दिव्यांगजनों के लिए 25 रुपये फीस है।

UPSSSC PET 2025 Application Fee
वर्ग कुल एप्लिकेशन फीस
UR/OBC 185 रुपये
SC/ST 95 रुपये
PH 25 रुपये

 

UPSSSC PET 2025 Selection Process: उम्मीदवार को सबसे पहले लिखित परीक्षा के लिए न्यूनतम अर्हता अंक प्राप्त करना होगा। इसके लिए कम से कम 33 फीसदी अंक होने चाहिए। इसके बाद उम्मीदवार जिस पद के लिए इच्छुक है उसके लिए मुख्य परीक्षा देनी होगी। तीसरे राउंड में इंटरव्यू और स्किल टेस्ट लिया जाएगा।

लिखित परीक्षा की बात करें तो ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं। कुल प्रश्नों की संख्या 100 होती है। कुल अंक 100 होते हैं। उम्मीवार को परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय मिलता है। हर गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग है और ¼ अंक की कटौती होगी।

Leave a Comment